गरीबों के किया गया चूड़ा दही का बितरण
पटना– मकर सक्रांति के अवसर पर मत्स्यजीवी मंच के मीडिया प्रभारी अनिल सहनी के नेतृत्व में गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच छुड़ा, दही,तिलकुट का बितरण किया गया।
इस मौके पर अनिल सहनी ने कहा कि मकर सक्रांति आपस में प्रेम और भाईचारगी सिखाती है। इसे बचाए रखना हमारा कर्तव्य है। अब हमें एकजुट होकर राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना शुरू करना होगा । उन्होंने कहा कि आज का दिन शुभ मुहूर्त का दिन है. अच्छे कार्यों के शुभारंभ का दिन है. मकर संक्रांति के उत्सव के साथ ही भाजपा के मत्स्यजीवी मंच राज्य की जनता के लिए समर्पण व सेवादारी भाव से कार्य करेगी.इस मौके पर मोहन चंद्रवंशी, राजू , मनोज ,रोहित वर्मा शामिल रहे।