मानो तो मैं गंगा मां हू..ना मानों तो बहता पानी.. स्थानीय सांसद ने की गंगा सफाई… समर्थकों ने भीड़ जुटाई.. हिन्दू नववर्ष पर हुऐ कई कार्यक्रम
मानो तो मैं गंगा मां हू..ना मानों तो बहता पानी..
स्थानीय सांसद ने की गंगा सफाई…
समर्थकों ने भीड़ जुटाई..
हिन्दू नववर्ष पर हुऐ कई कार्यक्रम…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
3/4/2022
हिंदू नव वर्ष चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर स्थानीय लोक सभा सांसद केंद्रीय राज्य जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कराएं अपने लोकसभा क्षेत्र में पहुंचे सांसद ने सुबह रामरेखा घाट पर जाकर गंगा स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छता अभियान में लोगों का हाथ भी बटाया रामरेखा घाट पर सुबह में ही जिला मुख्यालय के कई विद्यालयों से बच्चों को स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने के लिए बुलाया गया था ..वही बच्चों को गंगा को स्वच्छ रखने एवं पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नदियों की स्वच्छता के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसका सकारात्मक असर भी समाज पर दिख रहा है सबका साथ सबका प्रयास इस मूल मंत्र से नदियों की सफाई की जा रही है और इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में तब्दील किया जा रहा है यमुना झेलम सहित 13 नदियों के संरक्षण का भी संकल्प केंद्र सरकार ने लिया है वहीं बिहार के बक्सर सहित पटना सुल्तानगंज सहित अन्य नदियों के घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को और भी जागरूक किया जाएगा स्थानीय सांसद के इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के नेता कल भी उपस्थित थे वहीं स्थानीय सांसद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा नगर भ्रमण और प्रभात फेरी कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया हालांकि धार्मिक कार्य कार्यक्रम में राजनीतिक बयानबाजी करने से भी मंत्री जी बाज नहीं आए और गंगा तट पर बुलडोजर और भाजपा के गोदान करते दिखे ऐसे में सवाल यह भी है की धार्मिक आयोजनों का सहारा लेकर क्या देश में पार्टियां राजनीति भी करने लगी हैं जहां नाम तो पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता का होता है लेकिन स्थानीय विकास का मुद्दा राजतैतिक लाभ तक सिमट कर रह जाता है..।