बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया प्रतिमा का अनावरण बाढ़ ।पंडारक प्रखंड के खजुरार गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में संस्थापक सचिव स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण वित्त तथा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने किया ।इस मौके पर चौधरी ने कहा कि बिहार में तेजी से शिक्षा का माहौल बदल रहा है ।बालिका शिक्षा को लेकर सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की है। पंचायत स्तर पर इंटर तक की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है ताकि ग्रामीण स्तर पर बच्चों को सुलभ शिक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि खजूरार विद्यालय के लिए सरकार की तरफ से जो भी सुविधा होगी उपलब्ध कराई जाएगी ।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है। इसी को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है। इस मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, पूर्व प्राचार्य देवकीनंदन सिंह आदि मौजूद थे।