बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मतदाता दिवस मनाया गया
बाढ़ मत 15 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस अनुमंडल परिसर में मनाया गया इस अवसर पर अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करें
हमारा कार्यत्व है इसका निर्वाहन जरूर करे,sdm सुभम कुमार ने 15वां राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर सभी कर्मियों को शपथ दिलाया कि सभी अपने मतों का प्रयोग जरूर करेंगे। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में आईसीडीएस की महिला कर्मियों ने मतदान जागरूकता के लिए एक से बढ़ कर एक रंगोली बनाई थी ,जिसमें मतदाता के जागरूक होने के लिए स्लोगन लिखे हुए है।सबसे पहले करो काम अपना मत देने का काम,वोट देना जरूरी है इसके बिना जीवन अधूरी है सहित कई स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई गई थी। बाइट _शुभम कुमार(sdm)
Comments