बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
मुद्दा विहीन पार्टी करते हैं जात की राजनीति जनसुराज जिला अध्यक्ष का बयान
बाढ जनसुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद सिंह उर्फ कारू सिंह का बयान मुद्दा विहीन राजनीतिक पार्टी करते हैं जात की राजनीति उन्होंने बताया कि जनसुरज पार्टी मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरेगी वह जात-पात की राजनीति नहीं करते हैं। जनसू राज पार्टी मुद्दों पर काम करेगी अगर उसकी सरकार बनती है तो युवाओं के लिए, बुजुर्गों के लिए महिलाओं के लिए बच्चों के लिए काम करेगी सबसे पहले वह बिहार में युवाओं का पलायन रोकेगी रोजगार के लिए युवाओं को दूसरे स्टेट में नहीं जाना पड़ेगा इसके अलावा महिलाओं और बुजुर्गों पर भी उनका विशेष ध्यान रहेगा।
Comments


