मुजफ्फरपुर: पढ़ाई के लिए डांटा तो सातवीं के छात्र ने पुल से कूदकर जान लेने की कोशिश

मुजफ्फरपुर में सातवीं कक्षा में फेल हो चुके एक छात्र की करतूत से पूरा परिवार सदमे में है।बता दे की छात्र को पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो उसने पुल पर से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। कोशिश करके

INDIA CITY LIVE DESK –मुजफ्फरपुर में सातवीं कक्षा में फेल हो चुके एक छात्र की करतूत से पूरा परिवार सदमे में है।बता दे की छात्र को पढ़ाई के लिए मां ने डांटा तो उसने पुल पर से बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी। कोशिश करके छात्र को बचा लिया गया। और घटना नगर थाना क्षेत्र के अखाड़ा घाट पुल की है। हालाकि सातवीं का छात्र आयुष अहियापुर थाना के जिया लाल चौक का निवासी है। उसकी इस हरकत से मां बहुत परेशान है।सिकंदरपुर ओपी के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि एक छात्र साइकिल से आया और पुल पर साइकल छोड़कर अपने बैग के साथ नदी में छलांग लगा दी। बैग में कॉपी और किताब भरे हुए थे। कुछ महिलाएं वहां कपड़े धो रही थी।

महिलाओं ने बच्चे की इस हरकत को देख लिया और शोर मचाने लगी। आसपास के लोगों ने जुटकर बच्चे को नदी की धारा से निकाल लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम आयुष बताया।पुलिस की सूचना पर मां चुलबुल देवी मौके पर पहुंची और सच्चाई बताई तो सभी लोग हैरान रह गए। इस घटना से मां सदमे में है। आयुष की मां ने बताया कि उसके पिता प्राइवेट टीचर हैं लेकिन बच्चे की पढ़ाई के लिए हमेशा सचेत और सजग रहते हैं। आयुष का सातवीं में रिजल्ट खराब हो गया था। इसकी वजह से घर में डांट पड़ी थी। कोचिंग से लौटते वक्त उसने ऐसी हड़कत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने आयुष को समझा-बुझाकर मां के साथ घर भेज दिया। निजी डॉक्टर से आयुष का इलाज कराया जा रहा है। आयुष की तबीयत अभी ठीक है। उसके माता-पिता उसकी काउंसलिंग कर रहे हैं

 

 

BiharchildINDIA CITY LIVEmujjafarpurstate newspdatesuicide