आज दिनाक १५ अक्टूबर को नन्द हॉटेल कैंपस में माय मेड (MY MED )फार्मेसी रिटेल चेन का का बिधिवत शुभारम्भ माननीय श्री समीर महासेठ ,उद्योग मंत्री , बिहार सरकार के कर कमलो से हुआ
मीडिया के समछ मंत्री महोदय ने स्वस्थ्य के इससे जुड़े रोजगार के बारे में बताया
कंपनी के निदेशक श्री अभिषेक कुशवाहा ने बताया कि बिहार के राजधानी पटना में पहला स्टोर खुला है जल्द ही पटनासिटी में खुलने जा रहाहै तहत चाँद दिनों में बिहार झारखण्ड में इसके Franchise दे जाएगी /दवा को APP तथा व्हाट्सप्प से भी माँगा सकते है दवा के साथ साथ २०% डिस्काउंट भी मिलेगा , दवा घर तक पहुंचाया जायेगा,