बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नदी किनारे युवक का शव बरामद इलाके में सनसनी
बाढ अथमलगोला थाना क्षेत्र के ठंठा नदी के किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान दक्षिणीचक गांव निवासी अभिनव कुमार के रूप में की गई है।
ब
ताया जा रहा है कि अभिनव मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले दो दिनों से लापता था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन आज सुबह करजान पंचायत के थंथा नदी के एक गड्ढे में उसका शव मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही अथमलगोला थाना मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं मृतक के चाचा बताया कि अभिनव हर वक्त अपने पिता के साथ ही रहता था और दो दिन पहले भी खेत पर गया था, वहीं से वह लापता हो गया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,।



