बाढ/ अजय कुमार मिश्रा के रिपोर्ट
नगर परिषद क्षेत्र में हो रहा घटिया नाले का निर्माण
बाढ़। बाढ़ के उमानाथ रोड में लाखों रुपए खर्च कर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले के निर्माण मे मानक के अनुरूप सामग्री नहीं दी जा रही है। जिससे भविष्य में नाले के बरकरार रहने पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि मानक के अनुरूप सामग्री नहीं दी जा रही है । स्थानीय लोगों के अनुसार न तो छड़ की मोटाई दी जा रही है, न ही दूरी तय की गई है, वहीं नाले के बेस की ढलाई की तीन से चार इंच मोटाई होनी चाहिए । यहां पर मोटाई मात्र 1 से 1.5 इंच के आसपास है, जिससे ज्यादा दिनों तक नाला स्थाई नहीं रह पाएगा। लोगों का आरोप है। कि यह सरकारी रुपए यानी जनता के पैसों की बरबादी है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी के साथ साथ स आक्रोश भी देखने को मिल रहा है ।कुछ स्थानीय लोगों खराब नाला का निर्माण देखते हुए भी बोलने की हिम्मत नही जुटा पा रहे हैं क्योंकि बोलने से भी कुछ होता नहीं हैं, न ही कभी संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा ऐसे कार्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। वही संवेदक द्वारा योजना संख्या और ना ही प्रकलित राशि का कोई बोर्ड लगाया गया है ताकि लोगों को पता चल सके यह नाले का निर्माण कितनी राशि से कराया जा रहा है।