ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया ने भारत के करीब 10 लाख फूटपाथ दुकानदारों को संगठित किया है, और जहां कहीं पर भी प्राधिकरण को अधिनियम के कार्यान्वयन के घर जाना मदद की जरूरत है वहां उनकी मदद कर रहे हैं।
आज नासवी कार्यालय मौर्या लोक में पटना के स्ट्रीट वेंडर जिनकी जीवका कोविड-19 के वजह से काफी प्रभावित हुआ है एवं पूंजी टूट गई है और वे अपने रोजगार को पुनः चालू नहीं कर पा रहे हैं ऐसे 50 स्ट्रीट वेंडर्स को नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक श्री अरविंद सिंह के हाथों ₹7500 का चेक सभी 50 स्ट्रीट वेंडर को दिया गया ताकि यह सभी अपने रोजगार को पुनः चालू कर पाए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अरविंद सिंह ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर के मदद के लिए जो भी कदम उठाना परे नासवी निरंतर प्रयास करते रहेगी।
Comments