बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नए कानून के तहत बाढ़ थाने में दर्ज हुआ पहला मामला
बाढ़ नए कानून के तहत पटना जिला का पहला मामला बाढ़
थाना में दर्ज हुआ है।मामला मारपीट से समबंधित है। जो बाढ़ थाना के बुढ़नपुर गांव की है।केस नम्बर 456/24,धारा 126(2),115(2) 352 के तहत मामला दर्ज हुआ है। केस की अनुसंधानकर्ता साधना कुमारी ने बताया कि नए कानून की तहत जो मामला दर्ज हुआ। वो मारपीट से संबंधित है। जिसमें लगी हुई जो धारा है। उसके तहत कानूनी जांच आज से ही शुरू कर दिया गया है।पटना जिला का पहला मामला बाढ़ थाना में दर्ज हुआ ।और दूसरा मामला खुसरूपुर में दर्ज हुआ बताया जा रहा है।नए कानून के तहत सुरमे पुलिस वालों को धारा देखना पड़ रहा है। बाइट _साधना कुमारी(जांचकर्ता बाढ़ थाना)
Comments