पटना के निदान संस्थान ने नेस्ले के सहयोग से 500 सूखा राशन सामग्री वितरण खाजपुरा पानी टंकी सलम बस्ती के जरूरतमंदों को दिया गया। असंगठित कामगार क्षेत्र के घरेलू कामगार जरूरतमंद पुरुष महिला को कोविड-19 के प्रकोप के तहत रिलिफ हेतु 500 सुखा राशन कीट का वितरण किया गया जिसमें निदान संस्था के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री अरविंद सिंह कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद सिंह सहित संजय कुमार,अमित कुमार मुकेश कुमार, मुकेश कुमार साही, दक्षराज, चंचला देवी मौजूद रहे। इसमें जरूरतमंद महिला एवं बुजुर्गों को प्रमुखता देते हुए सबसे पहले राशन वितरण का लिस्ट तैयार किया गया। उनसे बातचीत करके जरूरत के मुताबिक सूखा राशन का व्यवस्था की गई वितरण के दौरान कोरोना नियम के अनुसार मार्क्स एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन किया गया। सुखा राशन में पैकेट (आइटम )चावल ,आटा ,चना दाल ,मूंग दाल, मसूर दाल, नमक का पैकेट ,चीनी, तेल, मसाले, चाय पत्ती, इत्यादि का वितरण किया गया।
Comments



