“निदान द्वारा एक पहल “नारी शक्ति” शहर स्तरीय संघ (CLF) का गठन
पटना, 24 जनवरी 2025:
निदान द्वारा आज मौर्यालोक कार्यालय में शहर स्तरीय संघ (CLF) के गठन पर सहमति के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बहादुरपुर, बाजार समिति, पहाड़ी पर, कंकरबाग, शास्त्री नगर, कमला नेहरू नगर, और अदालतगंज से SHG एवं ALF की बड़ी संख्या में महिला सदस्य शामिल हुईं। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रेखा देवी ने की।
बैठक में निदान के संस्थापक एवं कार्यकारी निदेशक श्री अरबिंद सिंह ने CLF की भूमिका और इसके लाभों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके संगठित प्रयासों के माध्यम से सामुदायिक विकास में योगदान देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
चर्चा के दौरान सभी ALF की महिला सदस्यों ने CLF के गठन के प्रति सहमति व्यक्त की। कई महिलाओं ने बताया कि उन्हें SHG से कई लाभ हुआ है, जिनमें वे SHG से ऋण लेकर अपना स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बनीं और महाजनों से छुटकारा पाया। इनमें से रेखा देवी (शास्त्री नगर), सोनी देवी (बहादुरपुर), सीमा देवी (बेली रोड), राखी देवी, पिंकी देवी, पूनम देवी (कमलानेहरू नगर) सहित कई अन्य महिलाओं ने अपनी सफलतापूर्वक स्वरोजगार यात्रा की शुरुआत की और अपना घर परिवार चला रही हैं।
निदान के कार्यक्रम प्रबंधक श्री विशाल आनंद और श्री स्याम शकर दीपक ने ALF और CLF की संरचना, सदस्यों की भूमिका, और उनके सामूहिक प्रभाव पर महिलाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की और CLF के ड्राफ्ट उपनियम पर चर्चा की गई। CLF का नामकरण “नारी शक्ति” किया गया | बैठक में महिलाओं द्वारा निर्णय लिया गया कि अगले महीने में एक बैठक आयोजित की जाएगी एवं आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम हेतु निर्णय लिया जाएगा।
CLF (सिटी लेवल फेडरेशन) के प्रमुख लाभ: संगठनात्मक मजबूती, आर्थिक, सामूहिक शक्ति और सामाजिक सशक्तिकरण, प्रशिक्षण और विकास के अवसर, समस्याओं का समाधान, स्थानीय बाजार और व्यापार में वृद्धि, सरकारी योजनाओं का लाभ, सामाजिक सुरक्षा और स्थानीय मुद्दों पर समाधान एवं अन्य लाभों पर चर्चा हुआ
इस पहल के माध्यम से महिलाओं का सामूहिक प्रयास और स्थानीय विकास को बढ़ावा मिलेगा, जिससे क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। CLF का गठन महिलाओं के लिए नए अवसर और सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
आपका आभारी,
अरबिन्द सिंह
संस्थापक सह कार्यकारी निदेशक
निदान पटना
फोन:
संपर्क – विशाल आनंद 7004386107