निदान द्वारा प्रोत्साहित धनवर्षा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं, जो अब एक महिला उद्यमी के रूप में उभरकर अपने उद्यम “संगीता एंटरप्राइजेज” की स्थापना
निदान द्वारा प्रोत्साहित धनवर्षा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं, जो अब एक महिला उद्यमी के रूप में उभरकर अपने उद्यम “संगीता एंटरप्राइजेज” की स्थापना
श्रीमती संगीता देवी, जो कि निदान द्वारा प्रोत्साहित धनवर्षा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष हैं, जो अब एक महिला उद्यमी के रूप में उभरकर अपने उद्यम “संगीता एंटरप्राइजेज” की स्थापना की है, जो कि पटना के खेमनीचक में स्थित है। इस उद्यम में सोयाबीन से सोया मिल्क, टोफू, दही, आइसक्रीम, लस्सी, सोयाचाप एवं अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे। इस उद्यम का उद्घाटन निदान के कार्यक्रम प्रबंधक श्री विशाल आनंद द्वारा किया गया,उन्होंने कहा की निदान के सहयोग से सिडबी द्वारा समर्थित “शहरी पटना की अनौपचारिक महिला श्रमिकों की आर्थिक सुधार” कार्यक्रम के तहत इस उद्यम हेतु संगीता देवी को प्रोत्साहित किया गया | उन्होंने बताया की सोया दूध के कई फायदे होते हैं। यह एक उत्तम विकल्प है, जिसमें कम फैट और कोलेस्ट्रॉल होता है । सोया दूध में विटामिन और मिनरल्स भी होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है । इसका उपयोग लैक्टोज अनाभावित या दूध के लिए एलर्जी वाले लोगों के लिए भी उपयोगी है। अतः सोया दूध एक स्वास्थ्यप्रद और पौष्टिक विकल्प है ।
संगीता देवी ने बताया की उन्होंने निदान से विभिन प्रशिक्षण लिया है, जिसमे उद्यमिता और वित्तीय प्रबंधन सीखकर इस उद्यम की शुरुआत की, और साथ ही उन्हें उद्योगविभाग से जोड़ा भी गया है ।
उन्होंने बताया की उनके बेटे सोहित कुमार एवं रोहित कुमार ने इस उद्यम को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं सहयोग किया | संगीता के ने खा की उनका लक्ष्य है की इस रोजगार से वो अपने जैसे महिलाओ को रोजगार प्रदान करने चाहती है |
आज उद्घाटन कार्यक्रम में अलका कुमारी, सुषमा कुमारी, लीलावती देवी के साथ स्थानीय लोग एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल थीं । निदान के संस्थापक श्री अरबिंद सिंह ने संगीता जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा कि निदान के उद्यमिता कार्यक्रम द्वारा महिलाओं को महिला उद्यमी के रूप में प्रोत्साहित करना और उनकी आजीविका को बढ़ावा देने एक प्रयास है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी तथा आर्थिक रूप से सशक्त करने का उद्देश्य रखा है । हम इस उद्यम की पहल का समर्थन करते हैं और उन्हें उनके उद्यमों में सफलता की शुभकामनाएं देते हैं।