बाढ़ / अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बाढ़ गोला रोड स्थित नेत्रदान भवन में नेत्रदान समिति बाढ़ के द्वारा निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग पंद्रह डॉक्टरों की विशेष टीम के द्वारा लगभग 500 से 1000 रोगियों की जांच की गयी। तथा जांच के उपरांत उनके बीच दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। अलग अलग रोगियों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलग अलग काउंटर बनाये गए थे। नेत्रदान समिति के सचिव संजीव कुमार मुन्ना ने बताया कि समिति के द्वारा पिछले 50 वर्षों से इस तरह का निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होता रहा है। इस समिति के माध्यम से हज़ारों नेत्र रोगियों की जांच कर मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा चुका है। इस बार मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं बाढ़ के प्रतिष्ठित एवं प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ सियाराम सिंह ने बताया कि चिकित्सा शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, जेनेरल फिजिशियन से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया गया। इस अवसर पर डॉ अँजेश कुमार, डॉ बी पी सिंह, डॉ अंशु प्रिया, तथा पटना से पीएमसीएच के प्रसिद्ध डॉ मानव, डॉ गौरव, डॉ नीलम सहित कई अन्य डॉक्टर तथा नेत्रदान समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।