बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एनटीपीसी बाढ़ में बालिका सशक्तिकरण मिशन समाप्त
बाढ़ । बाढ़ के एनटीपीसी सुपर थर्मल प्रोजेक्ट प्रबंधन द्वारा बालिका सशक्तिकरण मिशन का समापन किया गया। मौके पर इस अभियान में शामिल बालिकाओं को सम्मानित किया गया। एनटीपीसी ने बालिकाओं के विकास और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए 23 मई 2024, को शुरू किया। इस कार्यशाला में बाढ़ की 12 पंचायतों की 40 उत्कृष्ट बालिकाओं ने भाग लिया। एक महीने के दौरान इन बालिकाओं को शिक्षा, खेल, कला, स्वास्थ्य, स्वच्छता, फिटनेस और योग की जानकारी दी गई। मौके पर शुभम कुमार, एसडीएम और अपराजित लोहान, एएसपी ,बीईओ सुशीला देवी ने भी संबोधन किया।समापन समारोह में प्रमाण पत्र वितरण के बाद एनटीपीसी बाढ़ के कार्यकारी निदेशक विजय गोयल एवं श्रीमती संगीता गोयल, अध्यक्षा, मन्दाकिनी क्लब ने अपने प्रेरक संबोधन में बालिकाओं को भविष्य में आने वाली चुनौतियों की चर्चा की।