बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एनटीपीसी बाढ़ ने सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का किया स्वागत
बाढ़। एनटीपीसी बाढ़ ने महिला सशक्तिकरण का अलख जगाने निकली सीआरपीएफ महिला बाइकर्स की टीम का गर्मजोशी से स्वागत किया। टीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शिलांग (मेघालय) से शुरू होकर केवडिया ( गुजरात) तक की एक गौरवमय
यात्रा पर निकली हैं। 75 बाइक वाले इस समूह ने 5 अक्टूबर को अपना अभियान शुरू किया और 31 अक्टूबर, 2023 को अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए 10,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने का लक्ष्य लिया है।श्रीमती संगीता गोयल, अध्यक्षा मन्दाकिनी क्लब एवं अन्य सदस्यों द्वारा एनटीपीसी बाढ़ के गंगा विहार में सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर डीआइजी सीआरपीएफ (मोकामा) की गरिमामय उपस्थिति रही। इस दौरान अजय कुमार, उप महाप्रबंधक (मा॰ सं॰) मयंक भाटे, डी॰ सी॰, सीआइएसएफ एवं एनटीपीसी बाढ़ के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजुद रहे।