बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एनटीपीसी राख की ढुलाई को लेकर विधायक ने की अधिकारियों के साथ की बैठक
बाढ़ ।बाढ़ के एनटीपीसी थर्मल प्रोजेक्ट से कोयले की राख की ढुलाई के कारण लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनजर स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने एसडीएम और एएसपी के साथ डाक बंगला परिसर में बैठक आयोजित किया। इस बैठक में ढुलाई के दौरान वाहनों से उड़ रही राख की गंभीर समस्या से लोगों को निजात दिलाने की चर्चा की गई। इसमें एसडीएम कुंदन,एएसपी भारत सोनी, बाढ़ थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा है कि प्रदूषण और परिवहन नियमों को ताक पर रखकर की जा रही राख की ढुलाई के मामले में एनटीपीसी प्रबंधन से बातचीत हो रही है। 12 रात से 7 बजे सुबह तक ही इन वाहनों को चलाने के लिए नियम बनाने को लेकर अधिकारियों को कहा गया है ताकि आम लोगों को इनसे कोई परेशानी नहीं हो।
बाईट ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू विधायक बाढ़