बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पाइन में डूबने से महिला की मौत
पंडारक प्रखंड के गोवासा शेखपुरा पंचायत के जादोपुर गांव में 47 वर्षीय एक महिला की पइन में डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पाइन के बगल से वह किसी काम के लिए जा रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चली गयी। जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी देर तक प्रशासन के लोग घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे। इस बीच ग्रामीणों द्वारा पानी मे घुंस कर शव को खोज कर निकाला गया। डूबने की खबर सुनकर गांव वालों में हाहाकार मच गया और सभी लोग वहाँ इकट्ठा हो गये। इस घटना से परिजनों में मातम पसर गया एवं रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं देर से पहुंची प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट गई है। मृतक शांति देवी जादोपुर गांव निवासी कैलाश पंडित की पत्नी है, जो दैनिक मजदूरी कर अपने घर-परिवार का भरण पोषण करती थी।



