पंचायत की सरकार के लिए आज दूसरे चरण में पश्चिमी चंपारण ज़िला के चनपटिया प्रखण्ड के 24 पंचायतों में मतदान शुरू हो गया है और लोकतंत्र के महापर्व में गांव की सरकार चुनने के लिए लोग अहले सुबह से कतारबद्ध है। लेकिन कई मतदान केंद्र पर मतदान शुरू नहीं हो सका है। क्योंकि कई पंचायत से मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब हो जाने की शिकायत लगातार आ रही है । लोग इंतजार में खड़े है।
चनपटिया प्रखण्ड के तुनिया विशुनपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 262 पर मॉक पोल भी नहीं हो सका और मतदानकर्मी सुबह 6 बजे से ईवीएम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ठीक नहीं हुआ।
मतदान कर्मियों ने बताया कि कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी भी दे दी गई है।
Comments