बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पंडारक में आंगनबाड़ी कर्मियों ने किया प्रदर्शन
बाढ़ । 21सूत्री मांग को लेकर आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने पंडारक प्रखंड के सीडीपीओ कार्यालय के बाहर घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शन कर रही महिलाएं सरकार की ढुलमुल रवैये से नाराज दिखी।इनका कहना था कि सरकार सभी कामों में लगाती है। पर मानदेय बहुत कम मिलता है। वह भी समय पर नहीं मिलता।21सूत्री मांगो के अंतर्गत मानदेय नहीं, वेतन की मांग सेविका और सहायिका ने की ।