बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पंडारक में चूल्हे से आग भड़की, झुलस कर दो बच्चों की मौत
बाढ़। पंडारक थाने के पैठानीचक गांव में अचानक आग लगने से खपडपोश मकान जलकर राख हो गया ।इस हादसे में काको साहनी के घर में सो रहे दो बच्चे जलकर झुलस गए । बाद में काको के पुत्र कार्तिक 11 वर्ष और अशर्फी साहनी की पुत्री जितनी कुमारी 13 वर्ष की मौत हो गई। मौके पर पंडारक पुलिस और प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है।