बाढ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पानी का पाइप फट जाने के कारण मलिक लोगों
को नहीं मिल रहा पानी
बाढ नगर परिषद द्वारा बांध रोड को चौरी कारण करने के लिए सड़क किनारे खुदाई की जा रही है जिससे पीएचडी का पानी का मेंन पाइप फट गया और पानी बाहर गिर रहा है
जिससे आसपास में बसे मलिक लोगों को कल दिन से ही पानी नहीं मिल रहा है जिससे उनके परिवार और वह लोग काफी परेशान है पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। मलिक लोगों का कहना है कि नगर परिषद को बचाव करके सड़क खुदाई करनी थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया जिससे उन लोगों को कल से पानी नहीं मिल रहा है वही पीएचडी और नगर परिषद इस पर ध्यान नहीं दे रहा है और पानी की बर्बादी हो रही है
Comments


