परीक्षा सेंटर को मैनेज करने वाला गिरोह का पर्दाफाश
पटना–ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न लीक करवाने वाले सॉल्वर गैंग के चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सैनिटाइजर की बोतल में हिडेन कैमरा लगा छात्र को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराते थे। यहां छात्र कैमरे पर प्रश्नपत्र दिखाता था और बदमाश एनी डेस्क सॉफ्टवेयर के माध्यम से सिस्टम हैक कर बाहर किसी और से उत्तर सबमिट करवाते थे। यह धांधली आरोपी सबसे ज्यादा रेलवे की परीक्षा में करते थे। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा में भी इन लोगों ने धांधली की थी। मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले में भी इनमें से एक शामिल था।पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा निवासी अश्विनी सौरभ, पटना के तनिष्क कुमार, रुपेश कुमार और शिवशंकर कुमार शामिल है। इनका सरगना अश्विनी सौरभ है। ये लोग हर दो महीने पर अपना फ्लैट बदल लेते थे। फिर नए फ्लैट में अपना ऑफिस सेटअप करते थे। मौजूदा में इनका फ्लैट दानापुर में था। जहां से इन्हें गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने इनके फ्लैट से 18 लाख 78 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। जो इन्होंने अलग-अलग अभ्यर्थियों से परीक्षा में नकल करवाने के लिए लिया था। साथ ही 19 हार्ड डिस्क और 7 लैपटॉप, चार सीपीयू, 3 मदर बोर्ड, 5 वाईफाई राउटर, 2 एडॉप्टर, 1 मॉनिटर, पेन ड्राइव, 1 आईपैड, 12 मोबाइल और 10 हिडेन कैमरा बरामद किया गया।