पटना के एग्जिबिशन रोड में खुला ओल्ड चंपारण मटन हाउस का नया आउटलेट।
पटना के एग्जिबिशन रोड में खुला ओल्ड चंपारण मटन हाउस का नया आउटलेट।
स्वादिष्ट मटन के साथ अब शाकाहारी व्यंंजन का भी ले सकेंगे स्वाद।
सौ लोगों के एक साथ बैठकर खाने की होगी व्यवस्था।
पटना के एग्जिबिशन रोड में खुला ओल्ड चंपारण मटन हाउस का नया आउटलेट, पटना का दूसरा और बिहार का चौंदहवां आउटलेट।
पटना ,अगर आप मटन खाने के शौकीन हैं और आप पटना जा रहे हैं तो पटना के एग्जिबिशन रोड में ओल्ड चंपारण हाउस की नई शाखा 25 जनवरी को खुलने जा रहा है।
जहाँ एक से बढकर एक नानवेज ,वेज,चाईनीज के साथ कांटिनेंटल फूड का आप आनंद उठा सकते हैं।
वहीं इस नये आउटलेट के आनर महेंद्र कुमार ने कहा कि हम पटना वासियों को नये जगह पे वही पुराना फ्लेवर परोसने जा रहे हैं, जिसके लिए ओल्ड चंपारण मटन हाउस फेमस हैं।
वहीं ओल्ड चंपारण मटन हाउस के फाउंडर गोपाल कुशवाहा ने कहा कि ओल्ड चंपारण मटन हाउस अपने स्वादिष्ट मटन के जायके के लिए जाना जाता है, जहाँ घरेलू तरीके से खाने को कम मसाले एवं शुद्धता के साथ ग्राहकों को परोसा जाता है।
वहीं उन्होंने कहा कि पटना वासियों के साथ पर्यटक एवं विदेशी सेनानी जो अच्छा खाना खाने के लिए इधर उधर घूमते हैं, उनके लिए ओल्ड चंपारण मटन हाउस एक परफेक्ट जगह है।


