पटना के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित हर्ष फायरिंग की घटना में पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है
बीते 12 मार्च शादी समारोह के हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में इस्तेमाल किया कट्टा के साथ एक जिन्दा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।
बीते दिनों पटना में एक हर्ष फायरिंग का वीडियों काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हर्ष फायरिंग के 24 घंटे के अंदर फायरिंग करने वाले युवक के साथ कट्टा मुहैया करवाने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया है।
मामले की जानकारी देते एसीपी सदर स्वीटी सहरावत ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही गोपालपुर थाना टीम गठित कर दोनों आरोपित सूरज राय और चन्दन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से एक कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद कर लिया है।लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटना को अंजाम ना दिया जाए। साथ ही शादी समारोह स्थल मैरिज हॉल मालिकों और आयोजकों से भी उन्होंने अपील की है कि उन्हें अगर इस तरह की किसी घटना की जानकारी मिलती है तो उसे पुलिस को दें। अन्यथा उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।
बाइट – एसीपी सदर स्वीटी सहरावत