पटना में सुबह सुबह बड़ा हादसा हो गया जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. हादसे को लेकर अबतक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक नगर निगम की गाड़ी से एक बच्चा टकरा गया, जिससे घटनास्थल पर ही उस बच्चे की मौत हो गई.
ह हादसा शहर के मलाही पकड़ी चौक इलाके में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पटना नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी एक ओर से आ रही थी. तभी अचानक एक बच्चा गाड़ी से टकरा गया जिससे वह रोड पर गिर कर अचेत हो गया. इस हादसे के कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई, जिससे आसपास के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होनें निगम की गाड़ी को रोड पर ही गिरा दिया और तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में इलाके में अफरातफरी मच गई. मौत के बाद भड़के लोगों ने रोड को ब्लॉक कर दिया और प्रदर्शन करने लगे.
फिलहाल इलाके में तनाव फैला हुआ है. रोड सड़क जाम कर आगजनी और हंगामा कर रहे हैं. लोगों का आक्रोश निगम की गाड़ी पर दिखाई दिया जहां उन्होनें गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है. आपको बता दें कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है औऱ लोगों को समझा- बुझाकर उनके गुस्से को शांत करने की कोशिश कर रही है.