पटना में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस

आज ऊर्जा संरक्षण दिवस है। इस मौके पर राजधानी पटना में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री, सहित विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर ऊर्जा संरक्षण को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा संरक्षण करने की बात कही गई। वही लोगों को ऊर्जा की खपत कम करने के प्रति, जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को ऊर्जा की बचत करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री ने लोगों से ऊर्जा बचाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग बिजली का इस्तेमाल जरूरत के अनुसार करें। जिससे कि ऊर्जा का संरक्षण हो पाएगा।

पटना से गुड़िया सिंह की रिपोर्ट।

पटना मनाया गया ऊर्जा दिवस