फुटपाथ दुकानदारों के लिऐ नगर परिषद ने बनाया सुविधायुक्त वेंडिंग जोन
मुख्यमंत्री ने प्रेस कान्फ्रेंसिंग से किया उद्घाटन..
104दुकानों का हुआ आवंटन…
सड़क से हटेगा जाम..सुन्दर होगा शहर.
नगर परिषद ने कहा और भी बनेगें वेंडिग जोन..बदलेगी शहर की सूरत..।
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
4/11/2021
सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आजकई जिलों कई योजनाओं का प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया ..बक्सर नगर परिषद में भी शहरी फुटपाथ विक्रेताओं हेतु विक्रय केन्द्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया नगर परिषद कार्यालय के बगल में बने इसने वेंडिंग जोन में बनाए गए नए फुटपाथ विक्रेताओं के लिए दुकानों को सभी सुविधाओं से युक्त रखा गया है जहां सीसीटीवी कैमरे शौचालय और पीने का स्वच्छ पानी की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की गई है माननीय मुख्यमंत्री ने आज बिहार के कई योजनाओं के साथ बक्सर में भी कई दिनों से प्रस्तावित योजना का उद्घाटन किया उद्घाटन के अवसर पर बक्सर सदर के माननीय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के साथ नगर परिषद कार्यपालक प्रेम स्वरूपम उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह मुख्य पार्षद माया देवी के साथ सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे वही कार्यक्रम में फुटपाथ दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकानों के आवंटन के लिए उत्साहित हो स्थल पर पहुंचे थे आपको बता दें कि बक्सर शहर में वेंडिंग जोन ना होने के कारण सड़कों पर लगने वाले दुकान के चलते लोगों को जाम की समस्या से आए दिन जूझना पड़ता है तथा शहर की सुंदरता को भी बट्टा लगता है लेकिन नगर परिषद द्वारा बनाए गए ऐसी योजनाओं से इससे जहां एक और भी ना देगी वहीं दुर्घटना की संभावनाएं भी कब रहेंगी और लोग एक स्वचछ वातावरण में जाकर खरीदारी के साथ दुकानदार व्यवसाय भी कर पाएंगे।