पटना |
फुटपाथ दुकानदारों की आवाज़ बुलंद, नासवी कार्यालय में हुई अहम बैठक
अतिक्रमण के नाम पर शोषण बंद हो—पटना के सैकड़ों दुकानदारों की एकजुट मांग
आज पटना के मौर्यालोक स्थित नासवी कार्यालय में नासवी (NASVI) एवं पटना शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ (TLF) के संयुक्त तत्वावधान में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पटना शहर के फुटपाथ दुकानदारों को आ रही जमीनी समस्याओं, उनके समाधान तथा प्रशासन तक संगठित रूप से अपनी आवाज़ पहुंचाना रहा।
बैठक में यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पटना नगर निगम के नगर आयुक्त सह अध्यक्ष TVC (नगर विक्रय समिति, पटना), जिलाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें फुटपाथ दुकानदारों की पांच प्रमुख मांगों को मजबूती से रखा जाएगा।
अतिक्रमण अभियान बना रोज़ी-रोटी पर संकट
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पटना में लगातार चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियानों के कारण फुटपाथ दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। कई इलाकों में वैध COV (Certificate of Vending) धारकों को भी बिना सूचना परेशान किया जा रहा है। कहीं ठेले तोड़े जा रहे हैं, कहीं सामान जब्त किया जा रहा है, तो कहीं जबरन चालान और जुर्माना वसूला जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि यह स्थिति स्ट्रीट वेंडर्स स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट (पथ विक्रेता अधिनियम), 2014, के पूरी तरह खिलाफ है, जिसका उद्देश्य वेंडर्स को सुरक्षा और सम्मान के साथ आजीविका देना है।
नेतृत्वकर्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए पटना शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा,
“फुटपाथ दुकानदार कोई अपराधी नहीं हैं। हम शहर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि हमारी वैधता है, तो हमें उजाड़ा नहीं जा सकता।”
वहीं रंजीत चौधरी और मोहम्मद शकील ने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो दुकानदार संगठित आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। एवं मोहम्मद शाहबुद्दीन जी ने वेंडर दिवस के दिन फुटपाथ दुकानदारों को एकजुटता लाने पर पुरजोर बातचीत की
बैठक में बड़ी भागीदारी
इस बैठक में सैकड़ों TLF सदस्य, फुटपाथ दुकानदार, महिला विक्रेता तथा नासवी के पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में कहा कि अब भ्रम, अवैध वसूली और डर का माहौल खत्म होना चाहिए।
पटना के फुटपाथ दुकानदारों की मुख्य मांगें
बैठक में निम्नलिखित मांगों पर सहमति बनी—
• COV (Certificate of Vending) का शीघ्र नवीनीकरण किया जाए और COV धारक दुकानदारों को अतिक्रमण अभियान के दौरान परेशान न किया जाए।
• अतिक्रमण हटाओ अभियान के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ने पर पूर्ण रोक लगे।
• अभियान के दौरान दुकानदारों पर जबरन फाइन/चालान काटने की कार्रवाई बंद की जाए।
• दुकानदारों के ठेले तोड़ने एवं माल जब्त करने की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाई जाए एवं जब्त सामान तथा ठेले को तत्काल छोड़ा जाए
आगे की रणनीति
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि यदि ज्ञापन के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पटना के फुटपाथ दुकानदार शांतिपूर्ण लेकिन निर्णायक आंदोलन करेंगे ।



