फुटपाथ दुकानदारों ने 3 दिवसीय सत्याग्रह किया समाप्तशहर को सुगम एवं स्वच्छ रखने हेतु एक ठोस रणनीति बनाई गई
फुटपाथ दुकानदारों ने 3 दिवसीय सत्याग्रह किया समाप्तशहर को सुगम एवं स्वच्छ रखने हेतु एक ठोस रणनीति बनाई गई
नासवीके द्वारा दिनांक 26/04/2024 को पटना के फुटपाथ दुकानदारों के मार्केट लीडर के साथबैठक का आयोजन किया गया . जिसमे 3 दिनों के सत्याग्रह उपरांत नई कार्य योजना बनाई जानेपर विशेष चर्चा हुई साथ ही फुटपाथ दुकानदारों को उनके अधिकार के साथ कर्तव्यों काभी बोध कराया गया साथ ही एक नई रणनीति काप्रारूप तैयार करने का फैसला लिया गया . बैठक में 90 से ज्यादा मार्किट के लोग मौजूद रहे और निम्न निर्णय लियागया-1. मार्केटलीडर का एक दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम किया जाएगा . 2. सिटीजन फॉर सेल्फ वर्करकार्यक्रम चलाया जाएगा . 3. मार्केट कमेटी का मंथली मीटिंगकिया जाएगा जिसमे नासवी/टी.एल.एफ. के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे .4. प्रत्येक दुकानदार अपने अपनेठेले पर डस्टबिन रखेंगे .5. सभी दुकानदार अपने अपने ठेले परसर्टिफिकेट न. के साथ अपना नाम डिस्प्ले करेंगे .6. सर्टिफिकेट प्राप्त प्रत्येकवेंडर को जबतक व्यवस्थित नहीं कर दिया जाता है तब तक संघर्ष जारी रहेगा .नई रणनीतिको लेकर नासवी के राष्ट्रीय समन्वयक श्री अरबिंद सिंह द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कोसंबोधित किया गया जिसमें राजेंद्र कुमार , कुंदन गुप्ता, राजेश कुमार , करोड़पति एवं 92 मार्केट के लीडर उपस्थित रहे । आभार अरविंदसिंह राष्ट्रीयसमन्वयक 9910306625