पीड़ित मानवता के लिऐ आगे आया रेडक्रॉस… अग्निपिड़ीतों को उपलब्ध कराई सहायता.. राजपुर के कुहसीं गांव में हुआ था अग्नितांडव…
पीड़ित मानवता के लिऐ आगे आया रेडक्रॉस…
अग्निपिड़ीतों को उपलब्ध कराई सहायता..
राजपुर के कुहसीं गांव में हुआ था अग्नितांडव…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट
2/4/2022
गर्मी के शुरू होते ही आग ने भी अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है बक्सर जिले के दौरान चली इलाके में भी आए दिन अगलगी की घटनाएं होती रहती हैं सुदूर इलाका होने के चलते और गंगा तटीय इलाकों में तेज हवाओं के बहाने के चलते यहां आगजनी की घटनाएं आम बात है चैत का महीना शुरू होते ही एक बार फिर मौसम में गर्मी का असर दिखना शुरू हो गया है और जगह जगह आग लगने से लोगों को भी काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है और सर जिले के राजपुर में कुछ दिन पहले ही गांव में एक भीषण आगजनी की घटना हुई थी जिसमें कई लोगों के घर जलकर राख हो गए थे एवं कई मवेशियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था लोगों ने तो अपनी जान बचा लिए थे लेकिन गांव वालों को काशी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और उनकी संपत्ति जलकर राख हो गई थी जिसके बाद अब बक्सर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और राजपुर के कुछ ही गांव में जाकर पीड़ित परिवारों के बीच सामग्री वितरण करके उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है बक्सर जिला रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी बताते हैं कि पीड़ित मानवता की सेवा ही रेड क्रॉस कार्य है और जिले में किसी भी पीड़ित के सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता है हर साल की भांति इस साल भी अग्नि पीड़ितों की सेवा के लिए आगे आया है और उसे ही गांव में जाकर आज से अपनी संपत्ति को चुके या बेघर हो चुके लोगों को सहायता प्रदान की है रेडक्रॉस द्वारा पीड़ित परिवारों को त्रिपाल भोजन कपड़े बर्तन इत्यादि की जय दी गई ताकि उन्हें परेशानी ना हो वितरण कार्यक्रम में सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा रेड क्रॉस के अध्यक्ष आशुतोष सिंह सचिव श्रवण तिवारी के साथ कई सामाजिक लोग मौजूद थे जिन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा हमेशा ऐसे परिवारों की मदद की जाती है और आगे भी की जाती रहेगी