इंडिया सिटी लाइव (पटना) 24 दिसम्बर- आप सोंच कर हैरान हो जाएंगे कि किसी की दाढ़ी चुनाव में हार जीत में काम आ सकती है। बिहार कांग्रेस को लगता है कि दाढ़ी चुनाव में बड़ा कमाल कर सकती है। बिहार कांग्रेस के बड़े नेता प्रेमचंद मिश्र ने पीएम मोदी की दाढ़ी पर तंज कसते हुए कहा है कि पीएम ने बंगाल चुनाव को ध्यान में रखकर अपनी दाढ़ी बढ़ाई है। असल में पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रूख अपने हुए है। अब बात पीएम की दाढ़ी पर आ गई है। प्रेमचंद मिश्र ने कहा है कि दाढ़ी बढ़ाकर पीएम मोदी गुरूदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की तरह दिखना चाहते हैं।रवींद्रनाथ टैगोर की तरह दिखने के लिए दाढ़ी बढ़ाने की चेष्टा संयोग है या प्रयोग? बंगाल चुनाव जो ना कराए।
कहना नहीं होगा कि कांग्रेस बीजेपी पर लगातार कोई ना कोई आरोप लगाते रही है। कभी बीजेपी को जुमलेबाजों की पार्टी कही जाती है तो कभी कुछ और। हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर जुमलेबाजी के आरोप लगाए थे। तारिक अनवर ने ट्वीट कर कहा था कि “सोनार बंगला” बनाने का अमित शाह का दावा ठीक उसी प्रकार की जुमले बाज़ी है, जैसा कि 2014 और फिर 2019 के चुनाव में, देशवासियों से नरेंद्र मोदी जी ने अच्छे दिन लाने की बात की थी
बहरहाल अब कांग्रेस को पीएम की दाढ़ी में भी कोई राज छिपा दिख रहा है।