बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पीएम सम्मन निधि लोक कल्याण मेला का आयोजन
बाढ़ नगर परिषद के सभागार में पीएम सम्मन निधि लोक कल्याण मेला आयोजित किया गया । इस लोक कल्याण मेला में नगर परिषद क्षेत्र के फुटपाथी विक्रेताओं की उपस्थिति में पीएम स्वनिधि योजना की पूर्ण जानकारी दी गई। फुटपाथी विक्रेताओं के लिए पी एम स्वनिधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। यह योजना सन 2020 में प्रारंभ की गई थी इस योजना से नगर परिषद बाढ़ के 600 से ज्यादा फुटपाथी विक्रेताओं पूर्व में भी इस योजना से लाभान्वित किया गया है। एवं सभी फुटपाथी विक्रेताओं को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराई गई थी। योजना का पुनर्गठित किया गया है.। पीएम स्वनिधि योजना को भारत सरकार ने 2030 तक विस्तारित किया है। योजना के लाभ को वर्तमान योजना के तहत प्रथम लोन 15000 द्वितीय लोन 25000 एवं तृतीय लोन 50000 का दिया जाना है ।वैसे फूटपाती विक्रेता जिनका सर्वेक्षण पूर्व में नहीं हुआ था उन सभी का सर्वेक्षण कर इस योजना का लाभ दिया जाना है ।इस मौके पर नगर परिषद बाढ़ के मुख्य पार्षद श्री संजय कुमार उर्फ गाय माता सुश्री सुब्रमण्यम मल्होत्रा नगर प्रबंधक मार्तंड वर्धन सिंह एवं वार्ड पार्षद दीपक कुमार मोहम्मद सुलेमान नगर मिशन प्रबंधक एवं अन्य कर्मी इस आयोजन में उपस्थित रहे।



