बाढ बख्तियारपुर/ विकास कुमार की रिपोर्ट
पुलिस गश्ती गाड़ी और कवरिया के गाड़ी में टक्कर तीन पुलिसकर्मी घायल
बाढ बख्तियारपुर थाना अंतर्गत राघोपुर मे बख्तियारपुर थाना की गस्ति गाड़ी और कवारियो से भरी स्कॉर्पियो में आमने सामने की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कांवरियों से भरी स्कॉर्पियो देवघर से पटना लौट रही थी। इसी दरमियान घटना घटी। इस टक्कर में तीन पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना मिल रही है। गस्ति गाड़ी पर गस्ति कर रहे एक एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। सभीघायल पुलिस कर्मी का इलाज प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।दोनो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हुई है।सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है।