बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पुलिस पर षड्यंत्र कर फसाने का लगाया आरोप
बाढ गौरक्षणी स्थित लोहिया जनता दल के कार्यालय में बैठक हुई। पहले होली मिलन हुआ उसके बाद लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू चंद्रवंशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कणवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा कर परेशान किया जा रहा है। जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने यह भी आरोप लगाया है कि विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लल्लू मुखिया मुखिया पर राजनीतिक इशारे पर लगातार साजिश की जा रही है। दो वर्ष बीतने के बाद एक पुराने मुकदमे में फिर से अभियुक्त बनाने का प्रयास किया गया है। इस संबंध में बढ़िया पुलिस पदाधिकारी को ज्ञापन देकर जांच की मांग की गई है। राजू चंद्रवंशी ने बताया कि कानून में अच्छे लोग भी हैं जिनसे से अपेक्षा है कि वह न्याय जरूर करेंगे।