बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पावर ग्रिड के रखरखाव को लेकर पावर सबस्टेशन रहेंगे बंद
बाढ 33 केबी बाढ़ फीडर और बाढ़ गिरड के रखरखाव के लिए आज सुबह 7:00 से लेकर 10:00 बजे सुबह तक पावर सब स्टेशन बाढ़ का सभी 11 केबी फीडर बंद रहेंगे इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता लखन कुमार ने दी उन्होंने आम जनों को सचेत किया कि घर में उपयोग के लिए पानी 7:00 बजे तक भर लें ताकि घरेलू काम में कोई असुविधा न हो ।
Comments