प्रथम अलंकरण समारोह
श्रृग शेफील्ड स्कूल (2024)
समारोह,
आज विद्यालय के प्रांगण में
*अलंकरण समारोह* मनाया गया | इस समारोह के *मुख्य अतिथि* *Lt.Col Js Sandhu*
*मेजबान* *Capt.PK Singh* एवं
*प्रबंध निदेशक Gautam Siddharth* रहे ,
मुख्य अतिथि Lt.Col Js Sandhu द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया| बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए | इस समारोह में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए मुख्य अतिथि Lt.Col Js Sandhu अपने बच्चों को उनके पदों के बारे में बताते हुए सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारा बहुमूल्य समय निकाल कर बच्चों को सम्मानित किया गया एवं हमारे विद्यालय की शोभा बढ़ाई गई वही समारोह के *प्रधानाचार्य मधु झा* ने शिक्षा के बारे में बच्चों को समझाते एवं जागरूक करते हुए समारोह का अंत किया |