डीएम राहुल कुमार ने कहा कि जब तक आम पब्लिक का सहयोग नहीं मिलेगा कोरोना पर कंट्रोल पाना मुश्किल है. उन्होंने बताया कि यातायात पर अभी कोई रोक नहीं है. लेकिन वाहनों में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मांस्क लगा कर ही चलें.
शहरी इलाके में तेजी से बढ़ते कोरोना के केस को लेकर जिला प्रशासन ने सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को नगर निगम इलाके के सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है. पूर्णिया में शनिवार सुबह से ही इसका असर दिख रहा है. शहर के भट्ठा बाजार में सिर्फ आवश्यक चीजों को छोड़कर अधिकांश दुकानें बंद हैं. डीएम राहुल कुमार ने कहा कि अभी फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया गया है, लेकिन जिस तरह कोरोना संक्रमण का केस बढ़ रहा है इसको लेकर नगर निगम इलाके में सप्ताह में 2 दिन शनिवार और रविवार को सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवा की दुकाने जैसे किराना दुकान, दवाई, दूध, सब्जी, फल की दुकानें खुली रहेंगी.