बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
पूर्व नगर अध्यक्ष समेत 4 लोगों ने भरा पर्चा
बाढ़ नगर परिषद अध्यक्ष के लिए आज चार लोगों ने भरा पर्चा बाढ़ के पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव कुमार चुनना, विवेक कुमार, रंजीत कुमार उर्फ़ गबलू ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा भरा वही बख्तियारपुर से भी अध्यक्ष पद के लिए एक पर्चा भरा गया नामांकन के सातवें दिन अनुमंडल कार्यालय परिसर में काफी गहमागहमी रही। वही बाढ़ बख्तियारपुर से वार्ड पार्षद के लिए दो दर्जन लोगों ने अपना नामांकन करवाया नामांकन के बाद पूर्व अध्यक्ष राजीव कुमार चुना ने कहा कि इस बार जनता हमें मौका देती है तो बाढ़ के सर्वांगीण विकास के लिए काम करूंगा हम युवाओं महिलाओं के लिए विशेष कार्य करेंगे शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाएंगे गंगा फ्रंट रिवर पर भी काम करेंगे। वही विवेक कुमार ने कहा कि बाढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने का प्रयास करेंगे लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएंगे शहर को गंदगी से मुक्ति दिलाएंगे शिक्षा पर विशेष ध्यान देंगे और लोगों को स्वास्थ्य बेहतरी के लिए काम करेंगे। वही वार्ड नंबर 14 के वार्ड प्रत्याशी नीलम देवी का कहना है कि हम गरीबों का उत्थान करेंगे सदियों से जो काम बचा है उसे पूरा करेंगे हम यही लक्ष्य लेकर के चुनावी मैदान में आए हैं।
Comments