इंडिया सिटी लाइव(पटना): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार की सुबह पटनावासियों को नई सौगात दी। नीतीश कुमार ने आर ब्लॉक दीघा सिक्स लेन का उद्घाटन किया. 7.6 किलोमीटर लंबी इस सड़क से दीघा तक का सफर अब मात्र 7 से 8 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस सड़क का नाम ‘अटल पथ’ रखा गया है. इस मौके पर दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी के साथ ही साथ मंत्री मंगल पांडेय, नितिन नवीन और डॉ संजीव चौरसिया मौजूद रहे.
गौरतलब है कि 379.57 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क के बनने में 21 महीनों का समय लगा।उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि जल्द ही दीघा आर ब्लॉक रोड (अटल पथ )को गंगा पथ व जेपी सेतु से जोड़ दिया जाएगा. इस पर काम चल रहा है.