बारिश और तेज हवा की वजह से गिरी रेलिंग, टेंट के नीचे खाना खा रहे तीन की मौत, चार घायल

रफीगंज शहर के धुनिया मुहल्ला में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश होने के कारण रेलिंग गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत रफीगंज में और तीसरे घायल राहुल कुमार की मौत


INDIA CITY LIVE DESK -रफीगंज शहर के धुनिया मुहल्ला में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश होने के कारण रेलिंग गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत रफीगंज में और तीसरे घायल राहुल कुमार की मौत इलाज के लिए गया जाने के दौरान रास्ते में हो गई। आपको बता दे की एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। औरमृतक की पहचान गया जिला के अतरी थाना क्षेत्र के बिरिनावां गांव के राजकुमार यादव, शेरघाटी के चितार गांव के भुनेश्वर प्रसाद एवं गया जिला के मानपुर के नौरंगा गांव के राहुल कुमार के रूप में की गई है।हालाकि घटना के बारे में बताया जाता है कि धुनिया मुहल्ला निवासी प्रदीप कुमार के पिता रमेश प्रसाद की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई थी, जिसका श्राद्ध कार्यक्रम किया जा रहा था।

 

इसी बीच खाने, पीने के लिए बगल की खाली जगह में सत्येंद्र कुमार के घर से रेलिंग में बांधकर टेंट लगाया गया था। बारिश होने की वजह से टेंट में पानी जमा हो गया और तेज हवा के कारण टेंट रेलिंग के साथ गिर गया, इससे टेंट के नीचे खाना खा रहे सात लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायल राहुल कुमार को गया मगध मेडिकल में रेफर कर दिया, जिसने रास्ते में दम तोड़ दिया। घायल सनी कुमार, रविरंजन सहित चार लोगों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रफीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है।रमेश प्रसाद के श्राद्ध कार्यक्रम में घटना के कुछ ही देर पहले ब्राह्मण भोज हुआ था। कुछ लोग खाना खाकर निकल रहे थे और कई लोग जा रहे थे तभी हादसा हो गया। इसके बाद तो चीख-पुकार मच गई। घटना की खबर पूरे रफीगंज शहर में आग की तरह फैल गयी। काफी संख्या में अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने बताया कि जिस दीवार से टेंट को बांधा गया था, वह पांच ईंच मोटी और पुरानी थी। इस बीच बारिश का पानी टेंट पर जमा हो गया और भार ज्यादा होने पर खिंचाव होने के कारण बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया, जिसकी चपेट में लोग आ गए। घटना के बाद भगदड़ की स्थिति हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया।

bihar updateBirinawan villageDhuniya MohallaGayainjuredpolice stationprogramRafiganj cityRahul KumarrailingSherghatiShradhsuddentreatment