रिलायंस जियो को जून तिमाही में 12 फीसदी का मुनाफा.*

241

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

*रिलायंस जियो को जून तिमाही में 12 फीसदी का मुनाफा.*

*पिछले साल के मुकाबले मुनाफा बढ़कर 4863 करोड़ रुपये रहा.*

रिलायंस जियो के जून तिमाही के नतीजे सामने आ गए हैं. मुनाफा अनुमानों से बेहतर रहा है वहीं आय बाजार के अनुमानों के करीब रही है.

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

जियो का जून तिमाही में स्टेंडअलोन मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी बढ़कर 4863 करोड़ रुपये रहा है. बाजार का अनुमान 4800 करोड़ रुपये का था. वहीं कारोबार से आय पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी बढ़कर 24042 करोड़ रुपये रही है. पिछली तिमाही के मुकाबले प्रॉफिट में 3 फीसदी से ज्यादा और आय में करीब 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

शुक्रवार को बाजार के बंद होने के बाद आए आंकड़ों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई का एबिटडा 12278 करोड़ रुपये रहा है जो कि मार्च तिमाही में दर्ज 12210 करोड़ रुपये के एबिटडा से 0.55 फीसदी ज्यादा रहा है. एबिटडा मार्जिन तिमाही दर तिमाही 52.2 फीसदी से बढ़कर 52.3 फीसदी पर पहुंच गए हैं. तिमाही के दौरान जियो के कुल खर्चे 16136 करोड़ रुपये से बढ़कर 17594 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं.
खर्चों में नेटवर्क ऑपरेटिंग से जुड़े खर्चों का हिस्सा 7379 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले 6842 करोड़ रुपये था.

तिमाही के दौरान कंपनी की लाइसेंस फीस और स्पेक्ट्रम फीस से जुड़े शुल्क 2204 करोड़ रुपये रहा है जो कि एक साल पहले 2536 करोड़ रुपये था.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More