राजद विधायक भाई विरेंद्र और भाजपा विधायक के बीच शराबबंदी को लेकर बहस हो गई
विधानमंडल से सामने आ रही है। जहां शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही सदन के बाहर का माहौल पूरी तरह से गरमा गया है। यहां राजद विधायक भाई विरेंद्र और भाजपा विधायक के बीच शराबबंदी को लेकर बहस हो गई। इस बहस का परिणाम यह हुआ कि भाई विरेंद्र पूरी तरह से आगबबूला हो गए और उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने भाजपा विधायक को कई भद्दी भद्दी गालियां दी। वहीं यहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश करते नजर आए।