बाढ़ /अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने किया नामांकन
बाढ़ ।बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने अपना नामांकन पत्र निर्वाचित पदाधिकारी के सामने दाखिल किया इस दौरान नीलम देवी ने हाथ जोड़कर खुली जीप से लोगों से अपना समर्थन मांगा उनके हजारों समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए इस मौके पर वरिष्ठ राजद नेता भोला यादव सहित कई नेता मौजूद थे नीलम देवी समर्थकों के धक्के से लड़खड़ा गई बाद में समर्थकों ने उन्हें सहारा देकर गिरने से बचाया नामांकन के बाद नीलम देवी खुली जीप पर सवार होकर मोकामा के लिए रवाना हो गए वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी सोनम देवी मैं भी अपना नामांकन दाखिल किया इस दौरान प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी मंगल पांडे तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल आदि मौजूद थे ।