राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन मनाया गया उत्साह, सेवा और संकल्प के साथ

146

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 78वां जन्मदिन मनाया गया उत्साह, सेवा और संकल्प के साथ
आरा, भोजपुर | तारीख: 11 जून 2025। पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिवस के अवसर पर भोजपुर जिले में सेवा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिला। राजद के युवा नेता एवं ठेकेदार राम बाबू सिंह के नेतृत्व में जिला अतिथिशाला, आरा में केक काटकर जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ राम तपस्या राय, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव सीपी चक्रवर्ती, जिला अध्यक्ष नंद जी राय, और कई वरिष्ठ राजद नेताओं ने लालू जी के स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि “तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना ही लालू जी के जन्मदिन का सच्चा तोहफा होगा।”

दलित बस्ती में जन्मोत्सव: सेवा ही संकल्प
जन्मोत्सव का यह आयोजन सिर्फ जिला मुख्यालय तक सीमित नहीं रहा। बड़हरा प्रखंड के वीरमपुर स्थित मुख्लिसा गांव (दलित बस्ती) में भी जनसेवा और जागरूकता का संदेश लेकर यह कार्यक्रम पहुंचा।
वहाँ उपस्थित ग्रामीणों और अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किए गए और दलित बच्चों के बीच 1500 से अधिक स्लेट, कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर आदि पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

राजद नेता राम बाबू सिंह ने कहा कि “लालू जी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सच्चे हितैषी रहे हैं। उनका जन्मदिन अगर दलितों और शोषितों के बीच मनाया जाए, तो यही उनके विचारों को सम्मान देना होगा।”

भोजन और पौधारोपण: ज़मीनी जुड़ाव की मिसाल
इस मौके पर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पंत में बैठाकर खुद नेताओं ने भोजन कराया और खुद भी साथ भोजन कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। राम बाबू सिंह ने घोषणा की कि “देर रात तक जो भी गांव आएगा, उसके लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित है।”

जन समर्थन का स्वर – “राम बाबू सिंह हमारे साथ 365 दिन रहते हैं”
गांव के ग्रामीणों ने पूरे जोश से लालू जी के समर्थन में नारे लगाए और कहा कि राम बाबू सिंह ही उनके असली जनप्रतिनिधि हैं, क्योंकि वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहते हैं। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य नेताओं में विजेंद्र यादव (पूर्व विधायक), अनवर आलम, सीपी चक्रवर्ती (प्रदेश महासचिव), नंद जी राय (जिलाध्यक्ष, झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ), शैलेन्द्र राम, अजीत कुमार, सोनू राय (कोषाध्यक्ष, युवा राजद), विनोद चंद्रवंशी (जिलाध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ), संजय राय (जिला सचिव), मनोज राय (उपाध्यक्ष), पप्पू राज, सोहेल खान (जिलाध्यक्ष, आपदा प्रकोष्ठ), हाकिम प्रसाद (पूर्व जिप अध्यक्ष), दुर्गा पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

संपर्क:
राम बाबू सिंह
राजद युवा नेता, भोजपुर

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More