आर पी एफ द्धारा गांजा पकड़ा गया मुजफ्फरपुर स्टेशन पर

535

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

आर पी एफ द्धारा गांजा पकड़ा गया मुजफ्फरपुर स्टेशन पर

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

निरीक्षक प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में उ०नि० महेंद्र कुमार साथ आरक्षी रीतेश कुमार एवं आरक्षी मोहन प्रसाद सभी रे०सु०बल / पोस्ट / मुजफ्फरपुर के द्वारा रात्रि गस्त व् अपराधिक निगरानी एवं TOPB की घटना के रोकथाम के क्रम में रेल स्टेशन मुजफ्फरपुर के प्लेटफार्म सं०- 01 पर स्थित न्यू एफ०ओ०बी०के निचे अवस्थित यात्री प्रतीक्षालय में समय लगभग 02.00 बजे दो बैग लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ देखा गया , शक होने पर बैग के बारे में वहाँ पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ किया , तो कोई भी यात्री बैग के बारे में नहीं बताया | बाद लावारिस अवस्था में पड़े दोनों बैग को चेक किया गया तो दोनों बैग के अन्दर ब्राउन कलर के टेप में लपेटा हुआ छोटा-छोटा कुल 14 पैकेट में गांजा जैसा पदार्थ पाया गया | तत्पश्चात मौके पर आर०पी०एफ० के उ०नि०महेंद्र कुमार के द्वारा NDPS Act के नियमावली को ध्यान में रखते हुए लावारिस अवस्था में पड़े दोनों बैग के अन्दर कुल 14 पैकेट , जिसका वजन लगभग 15.4 किलोग्राम गांजा जैसा पदार्थ को प्रतिबंधित होने के कारण उपस्थित उपरोक्त बलसदस्यों के समक्ष समय 02.30 बजे जप्तीसूची बनाते हुए जप्त करते हुए रे०सु०बल / पोस्ट / मुजफ्फरपुर लाया गया एवं उ०नि० महेंद्र कुमार के द्वारा टंकित शिकायत के साथ अग्रिम क़ानूनी कार्यवाही वास्ते जीआरपी मुजफ्फरपुर को सुपुर्द किया गया | जीआरपी मुजफ्फरपुर के द्वारा मामला पंजीकरण की प्रक्रिया की जा रही है | मामलें में बरामद गांजा जैसा पदार्थ की अनुमानित कीमत 231000 /- रु० आंकी गई है |

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More