सड़कों से हटाया जा रहा अतिक्रमण..
अधिकारी कर रहे सड़कों पर भ्रमण..
नगर परिषद और यातायात प्रभारी चला रहे अभीयान…
अब हर हफ्ते तीन दिन चलेगा अभीयान..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
बक्सर जिला मुख्यालय में सड़कों के जाम को लेकर और शहर की सुंदरता को बढ़ाने को लेकर इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.. सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर नगर परिषद और अनुमंडल प्रशासन के द्वारा लगातार शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्यवाही की जा रही है ..जिसको लेकर आज नगर परिषद की टीम और नगर थाने की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.. अभियान में सड़कों पर बेतरतीब लगे वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया है एवं दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कई दुकानदारों पर फाइन भी किया गया.. नगर परिषद के अधिकारी ने बताया कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं उन्हें यातायात के लिए शुगम बनाने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं ..जिसके तहत आज भी नगर परिषद और नगर थाने की टीम संयुक्त रूप से सड़क पर निकली थी.. हालांकि लोगों को माने तो शहर में पार्किंग स्थल का ना होना एक बड़ी समस्या है.. जिसके चलते शहर के बाजारों में आए दिन जाम की स्थिति लगी रहती है.. वहीं कुछ लोगों ने दुकानदारों को भी दोषी ठहराते हुए कहा कि वे सड़कों पर अपनी दुकानें फैला देते हैं जिसके चलते भी जाम की समस्या होती रहती है ..जिलामुख्यालय में अनुमंडल प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत के बाद लगातार अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद नगर परिषद जी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने में जुटा हुआ है..