बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
बाढ बाढ़ प्रखंड के साधबाबा स्थान से लेकर गवासाशेखपुरा तक जाने वाली मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क पर ढकवाहा चक गांव के पास जल जमाव के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया प्रशासन एवं स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और घंटो ग्रामीण सड़क को जाम रखा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर सालों भर पानी जमा रहता है जिसके कारण दर्जनों भर गांव के ग्रामीण को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। जल जमाव के कारण ई रिक्शा, ऑटो , बाइक , साइकिल आने जाने के क्रम में बराबर पलट जाती है। जिससे लोग दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस सड़क को बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा प्रशासन और विधायक को कई दफा आवेदन दिए उसके बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग जल जमाव से काफी हलकान है। वही ग्रामीणों ने आक्रोश में स्थानीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का पुतला दहन कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय जनप्रतिनिधि आते हैं। वोट मांगते हैं और चले जाते हैं। और स्थानीय समस्या की जानकारी देने के बाद भी कोई ध्यान नहीं देते हैं। सड़क पर आज सैकड़ों ग्रामीण उतर कर अपना रोष प्रकट किया। सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाया। वही ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द जल जमाव की समस्या से निजात नहीं दिलाते हैं। तो आगे उग्र प्रदर्शन होगा।
बाइट स्थानीय ग्रामीण
Comments