सफाईकर्मी को मारी टक्कर..
विरोध में सड़क पर बैठे सफाई कर्मी…
पुलिस की गाड़ी से लगी टक्कर
जप्त वाहन के उपयोग करने का आरोप..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
14/2/2022
बक्सर जिले के में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जहां पुलिस द्वारा जप्त वाहन प्रयोग किए जाने का मामला सामने आ रहा है.. जिससे एक सफाई कर्मी घायल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया चौसा ग्राम पंचायत के सफाई कर्मी की दुर्घटना के बाद जहां एक और सफाई कर्मियों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सड़क जाम कर के रोड पर बैठ गए.. वहीं उन्होंने साफ-साफ आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी नशे में रहते हैं और बिना नंबर प्लेट की गाड़ी सड़कों पर दौड़ते हैं जिससे उन्हें भय बना रहता है सफाई कर्मियों ने बताया कि सुबह को चार बजे सफाई करने जुड़ जाते हैं.. ऐसे में उन्हें हमेशा डर बना रहता है.. सफाई कर्मियों का आरोप है की मुफस्सिल थाने के एक सिपाही जो कि नशे में उसने गाड़ी सफाई कर्मी पर चढ़ा दी और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ऐसे में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ..मामले को तूल पकड़ता देख अधिकारियों ने लीपापोती शुरू तो कर दी लेकिन सफाई कर्मी भी अपने हक के लिए सड़कों पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे आपको बता दें कि मुफस्सिल थाने में सैकड़ों वाहन शराब पकड़ने के दौरान जब किए जाते हैं और उनकी नीलामी भी की जाती है लेकिन स्थानीय थाना द्वारा उन वाहनों का प्रयोग अपने लिए किया जाता है या किसी भी तरह से ठीक नहीं है लेकिन अब मामले ने असली रूप ले लिया जब बुधवार की सुबह सफाई करते हुए एक सफाई कर्मी को एक बिना नंबर प्लेट की वाहन ने टक्कर मार दी और उसे थाने का एक सिपाही ही चला रहा था जिसके बाद लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया सफाई कर्मियों ने थाने पर और उनके सिपाहियों पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया जिसके बाद मामला तूल पकड़ता दिख रहा है आगे अब प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है देखना दिलचस्प होगा..